Chronicle News/Naveen Sharma
09/Oct/2024
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के ई.म.आर.सी विभाग में चल रहे विवाद के बीच 19 सितंबर 2024 से शुरू हुआ धरना आज 9 अक्टूबर 2024 को 20वें दिन भी जारी है। पीड़ित स्टाफ द्वारा विभाग के डायरेक्टर, दलजीत अम्मी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरने पर बैठे स्टाफ का आरोप है कि दलजीत अम्मी की तानाशाही और बुरे रवैये के कारण विभाग का माहौल खराब हो गया है। उनका कहना है कि 2021 से, जब से दलजीत अम्मी ने विभाग का कार्यभार संभाला है, तब से जानबूझकर स्टाफ की तरक्कियां रोकी गई हैं और कर्मचारियों के प्रति अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया गया है। इसके खिलाफ पीड़ित स्टाफ ने पुख्ता सबूत भी यूनिवर्सिटी प्रशासन को सौंपे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्टाफ का कहना है कि दलजीत अम्मी ने झूठे आरोप लगाकर एक कर्मचारी के खिलाफ फर्जी जांच कमेटी बनाई है। इसके साथ ही, एक कर्मचारी के सिर के ऊपर जानबूझकर कैमरा लगाने और महिला कर्मचारी का अपनी गाड़ी से पीछा करने के आरोप भी लगाए गए हैं, जिससे कर्मचारियों में डर का माहौल है।
धरना प्रदर्शन के बीच, बीते शुक्रवार को वाइस चांसलर द्वारा निर्देश दिया गया था कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए धरने को विभाग के आगे से हटाया जाए। इसके बाद स्टाफ ने अपना प्रदर्शन रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने शिफ्ट कर दिया।
पीड़ित स्टाफ का कहना है कि वे अनिश्चितकाल के लिए धरना जारी रखेंगे, क्योंकि उनकी मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। स्टाफ की महिला सदस्यों ने यह स्पष्ट किया है कि वे दलजीत अम्मी के साथ काम करने में असुरक्षित महसूस करती हैं।
स्टाफ ने प्रशासन से मांग की है कि अगर उनके दिए गए सबूतों के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता, तो उनकी बदली अन्य विभागों में की जाए और प्रमोशन तुरंत लागू किए जाएं। साथ ही, झूठे आरोपों और फर्जी जांच कमेटी को निरस्त किया जाए।