Skip to Content

वार्ड नंबर 2 पटियाला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसवीर सिंह भंगू की जीत सुनिश्चित: बचित्र सिंह

17 December 2024 by
Mohindra Chronicle
| No comments yet

Chronicle news/Naveen

नगर निगम चुनावों में पटियाला के वार्ड नंबर 2 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसवीर सिंह भंगू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वार्ड नंबर 2 की कॉलोनियों प्रेम नगर, नॉर्थ एवेन्यू, आदर्श कॉलोनी और दर्शन कॉलोनी में डोर-टू-डोर प्रचार के बड़े काफिले के बाद एंप्लॉइज विंग के सूबा ज्वॉइंट सेक्रेटरी बचित्र सिंह ने यह बयान दिया।  

इस प्रचार अभियान में श्री मेघ चंद शेर माजरा (चेयरमैन, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पटियाला), वरिष्ठ नेता करनवीर सिंह टिवाना, मैडम दर्शना कौर, उम्मीदवार जसवीर सिंह भंगू, राधा रानी, मनजीत सिंह, खुशविंदर कापिला, मनजीत सरपंच (पिंड दंदराला), मनदीप सिंह (ब्लॉक प्रधान), हरजीत सिंह (कैदूपुर), जगदीप सरपंच (पिंड धंगेरा), बीका बत्ता, अर्श (दित्तूपुर), करमजीत सिंह (बासी) और गुरप्रीत (पेंदनी सरपंच) उपस्थित रहे।  

आम आदमी पार्टी की ओर से सात गारंटियों के तहत नई सड़कों का निर्माण, नई लाइटें, सीवरेज की सफाई, पानी की निर्बाध आपूर्ति, आवारा पशुओं और कुत्तों से निजात, बिजली की तारों की मरम्मत और हर वार्ड में 20 सफाई सेवकों की भर्ती के वादे किए गए। इन वादों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है। 


Sign in to leave a comment